vidhan_sabha : प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बामनवास मे 4 हजार लोगों को जारी किए पट्टे-रमेश मीणा।

vidhan_sabha : पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने विधानसभा में कहा कि बामनवास में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत कुल 7 हजार 174 लोगों ने आवेदन किया था और 4 हजार 62 लोगों को पट्टे जारी किये गये।पंचायतीराज मंत्री ने प्रश्नकाल में विधायक श्रीमती इन्द्रा मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र बामनवास में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत कुल 7 हजार 174 लोगों ने आवेदन किया और 4 हजार 62 को पट्टे जारी किये गये। उन्होंने जारी किये गये पट्टों की सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बामनवास में पारिवारिक विधिवत बटवारे के अभाव में, चारागाह भूमि, सिवायचक, खातेदारी एवं वन भूमि इत्यादि के कारण कुल 3 हजार 112 लोगों के आवेदन निरस्त किये गये है। उन्होंने निरस्त किये गये पट्टों की सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि बामनवास क्षेत्र में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 22 विभागों से संबंधित विभिन्न प्रकार की कुल 3 हजार 633 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। उन्होंने निस्तारित प्रकरणों की विभागवार व संख्यावार सूची सदन के पटल पर रखी।