पालतू पशुओं के लिए भामाशाह पशु बीमा योजना शुरू करने के लिए सांसद जसकौर मीना ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पालतू पशुओं के लिए भामाशाह पशु बीमा योजना शुरू करने के लिए सांसद जसकौर मीना ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पालतू पशुओं के लिए भामाशाह पशु बीमा योजना शुरू करने के लिए सांसद जसकौर मीना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अवगत करवाया है कि राजस्थान की जीडीपी में पशुपालन का महत्वपूर्ण योगदान है एवं समाज की सामाजिक, आर्थिक उन्नति के साथ पशुपालन हमारी संस्कृति है। अकाल एवं महामारियों से पशुओं की मौत होने पर भारी आर्थिक नुकसान होता है जिससे आय का स्त्रोत बंद हो जाता है। सांसद जसकौर ने कहा कि पूर्व में पशु बीमा योजना संचालित थी जिससे एससी-एसटी एवं बीपीएल वर्ग के पशुपालकों को भैंस का 50000/- रूपये का बीमा 413 रूपये में हो जाता था एवं 40000/- रूपये की गाय का बीमा 330 रूपये प्रीमियम पर भामाशाह पशु बीमा योजना में होता था।
इसी आधार पर जसकौर मीना ने मुख्यमंत्री से पशुपालको के हित में भामाशाह पशु बीमा योजना शीघ्र शुरू करवाने का आदेश करने की अपील की है।