जुन तक इंतजार करना होगा काग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति का

जुन तक इंतजार करना होगा काग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति का,पहले चुनाव बाद में होगी अध्यक्ष की ताजपोशी,गहलोत हुए आक्रमक

काग्रेस सुत्रो के अनुसार आज हुई काग्रेस वर्किग कमेटी की मिंटिग में किसने क्या कहा

आज हुई कांग्रेसी कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि,पार्टी को किसान आंदोलन के साथ खड़ा होना चाहिए और जहां तक संगठन चुनाव की बात है चुनाव करा कर संगठन मज़बूत करे ताकि यह मसला हमेशा के लिए समाप्त हो जाए,

अशोक गहलोत आज काफ़ी आक्रामक दिखे

गहलोत ने कहा हम सबको मुख्यमंत्री,केन्द्रीय मंत्री, CWC का सदस्य पार्टी ने बनाया कभी भी चुनाव के ज़रिए कोई पद नहीं मिला लेकिन आज बहुत लोग चुनाव की बात कर रहे है। किसी को पता है अमित शाह और जेपी नड्डा कैसे अध्यक्ष बने हैं..? अशोक गहलोत की बात का आनंद शर्मा ने जवाब दिया,उन्होने कहा हमने कभी सोनिया गांधी या राहुल को लेकर कुछ नहीं कहा,यह अब आम बात हो गई है कि हमारे लिए ऐसा कहा जाता है। यह ट्रेंड बन गया है।अम्बिका सोनी ने बीच बचाव करते हुए कहा,गहलोत जी ने आपके लिए नहीं बोला है,अम्बिका के बाद राहुल गांधी ने कहा , गहलोत जी अपनी जगह ठीक है और आनंद शर्मा जी अपनी जगह ठीक है। मैं दोनों की बात का आदर करता हूँ। संगठन चुनाव कराकर इस मुद्दे को हमेशा के लिए ख़त्म कर देना चाहिए ताकि देश के बाक़ी महत्वपूर्ण मुद्दो पर काम किया जा सके,आज हुई कार्यसमिती की बैठक में तय हुआ मई में होने वाले पाँच राज्यों के चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होगा,यानी तकरीबन साढ़े चार महीने बाद जुन में नए काग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी हो जायेगी