4 करोड़ रुपये की लागत से करवाए जायेंगे विभिन्न विकास कार्य

4 करोड़ रुपये की लागत से करवाए जायेंगे विभिन्न विकास कार्य
जयपुर, 28 जनवरी। स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल की संकल्पना को मूर्त रूप देते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 4 करोड़ रुपये की लागत से आमजन की सुविधार्थ सुगम-सुदृढ़ सड़कें एवं यातायात उपलब्ध करवाया जायेगा।
जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि जोन-पृथ्वीराज नगर (उत्तर) स्थित 80 फीट चौड़ी एवं 1.87 किमी लंबी सेक्टर सड़क वैशाली पथ पश्चिम (बजरी मण्डी रोड) पर सडक निर्माण के लिए 301.88 लाख रुपये के कार्यादेश जारी किये गये हैं। जेडीए द्वारा यह कार्य दस माह में पूर्ण कर लिया जायेगा।
जेडीए द्वारा जोन-02 में बाजोरिया सकूल, शास्त्री नगर के पास चौराहे पर ट्रेफिक सिग्नल लगाने एवं सुभाष नगर कॉलोनी तिराहे पर ट्रेफिक लाईट ब्लिंकर लगाने के लिए 9.64 लाख रुपए के कार्यादेश जारी किये गये हैं। जेडीए द्वारा यह कार्य दो माह में पूर्ण कर लिया जायेगा।
जोन-4 स्थित मनोहरपुरा कच्ची बस्ती में पाईप लाईन कार्य से खुर्द-बुर्द सडक के मरम्मतीकरण कार्य के लिए 87.58 लाख रूपये के कार्यादेश जारी किये गये हैं। जेडीए द्वारा यह कार्य छः माह में पूर्ण कर लिया जायेगा