आयुष्मान भारत महात्मागांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ

आयुष्मान भारत महात्मागांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ
दौसा 30 जनवरी। जिले में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ शनिवार को वेबीनार के माध्यम से किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मनीष चैधरी ने बताया कि नए चरण का शुभारंभ दौसा में जिला कलेक्टर पीयुष समारिया के सन्निध्य में किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुभाष बिलोनिया, डाॅ जयेश सिंह सिकरवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
डाॅ चैधरी ने बताया कि नए चरण में योजना के तहत प्रति परिवार सालाना निशुल्क उपचार सीमा 5 लाख रूपए होगी। यानि सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार और गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लराख रूपए का निशुल्क उपचार किया जा सकेगा। जबकि पहले प्रति परिवार निशुल्क उपचार की सीमा 3.30 रूपए सालाना थी। लाभार्थियों को सरकारी के साथ निजी तथा राज्य में स्थित भारत सरकार के चिकित्सालयों में भी निशुल्क उपचार मिल सकेगा। साथ ही भर्ती के 5 दिन पहले और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक का खर्च भी निशुल्क पैकेज में शामिल होगा। इस योजना में प्रदेश की दो तिहाई आबादी कवर होगी।
उन्होंने बताया कि योजना में राज्य में पूर्व में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 98 लाख लाभार्थी परिवारों के साथ ही सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों को को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के लाभार्थियों के लिए जन आधार या आधार कार्ड और फोटो पहचाान पत्र अनिवार्य होगा।