Rajasthan: डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को मंत्री से मिलने से रोका प्रशंसक हुए नाराज

डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को मंत्री से मिलने से रोका प्रशंसक हुए नाराज
भाजपा मडंल के मीडिया प्रभारी अशोक जोरवाल ने बताया है कि शुक्रवार को सुबह राज्यसभा सांसद डाँ किरोडीलाल सरकार के मंत्रीयों से जन समस्याओं को लेकर मिलने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने सिविल लाइन सड़क पर रोक हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई जो एक लोकतंत्र में जनता का अपमान हुआ है अशोक जोरवाल ने कहा है कि राज्यसभा सांसद डाँ किरोडीलाल के द्वारा बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों, आदिवासीयों, महिलाओं के अत्याचार, कर्मचारियों के अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र धरना प्रर्दशन करके न्याय दिलाने कि परंपरा है जब विपक्ष का सांसद जन समस्याओं को लेकर सत्ता पक्ष के मंत्रीयों से समस्या का समाधान कराने के लिए जाता है और पुलिस सांसद को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दे तो एक लोकतंत्र कि हत्या हुई है ओर राजस्थान कि जनता का अपमान हुआ है जब जनप्रतिनिधि जन समस्याओं उठाने पर ऐसा अपमान होगा तो आमजन तो समस्या उठा ही नही सकता है अशोक जोरवाल ने कहा है कि राज्यसभा सांसद डाँ किरोडीलाल ने कहा है कि जन समस्याओं को उठता हूँ अगर मेरे ऊपर किसी प्रकार का जान माल के ऊपर हमला हो सकता है जो पहले ही कार्यकर्ता जेड प्लस सुरक्षा की मांग कर चुके जिसे ग्रह विभाग को डाँ किरोडी लाल को जेड प्लस कि सुरक्षा देनी चाहिए।