Russia Ukraine war : यूक्रेन में फंसे हुए 13 विद्यार्थी पहुंचे राजस्थान।

Russia Ukraine war : यूक्रेन में फंसे हुए 13 विद्यार्थी पहुंचे राजस्थान।

नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में 242 विद्यार्थी स्वदेश लौटे जिनमें राजस्थान के 13 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें भरतपुर के दो, हनुमानगढ़ के चार, उदयपुर क्षेत्र के दो, जयपुर, सीकर, नागौर, गंगानगर और कुचामन सिटी के एक- एक विद्यार्थी हैं। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त, एवं राज्य सरकार की तरफ से विद्यार्थियों की सारी सुविधाओं की देख-रेख हेतु नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने हेल्प डेस्क पर इन विद्यार्थियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। धीरज ने बताया कि इन सभी मेडिकल स्टूडेंट्स को यहां से सुरक्षित इनके घर तक पहुंचाने की सारी व्यवस्थाएं राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई हैं। इनमें से दो बच्चे उदयपुर क्षेत्र के हैं। जिन्हें फ्लाइट से भेजा जा रहा है तथा सीकर के बच्चों को यही एयरपोर्ट से टैक्सी के माध्यम से भेज रहे हैं। 9 स्टूडेंट राजस्थान हाउस जा रहे हैं जहां से इन्हें इनकी सुविधानुसार राजकीय व्यवस्थाओं से इनके घर भेजा जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उनके यूक्रेन में फंसे होने के दौरान विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई गई हर संभव मदद के लिए आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दिल से आभार जताया।