Rajasthan : राजस्थान में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों की एक वजह इंटरनेट भी- डीजीपी लाठर।

Rajasthan : राजस्थान में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों की एक

वजह इंटरनेट भी- डीजीपी लाठर।

राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान एक स्टडी का जिक्र करते हुए बताया कि राजस्थान में जिस तरीके से दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं, उसमें एक बड़ा कारण इंटरनेट भी भी है। डीजीपी लाठर ने कहा कि कई गुना इंटरनेट यूज बढ़ गया है। सोशल मीडिया और ओटीटी पर आम नागरिकों की गतिविधियां बढ़ी हैं। औसतन हर एक भारतीय 6 घंटे 36 मिनट इंटरनेट का यूज करता है। स्टडी में यह भी पता चला है कि गूगल सर्च में टॉप 20 कीवर्ड्स अश्लील वीडियो सर्च करने के पाए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि कोरोना की वजह से बेरोजगारी भी बढ़ी है। लोगों में इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ने की प्रवृत्ति तेज हुई है। इस दौरान एक नई समस्या भी सामने आई है कि वेब सीरीज का प्रचलन ज्यादा बढ़ गया है। इन पर भी निगरानी की जरूरत है। कोरोना की वजह से न्यायालय के काम धीरे होने के चलते अपराधियों को सजा दिलाने में रुकावट देखने को मिली है। डीजीपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि बालिकाओं को तो हम संस्कार देकर गाइड करते हैं, लेकिन बालकों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। डीजीपी ने कहा कि आपको बालकों का भी ध्यान रखना चाहिए। इसमें बालकों की संगति कैसी है और वह इंटरनेट पर कितना समय व्यतीत करता है, इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। सुरक्षा सखियों से अपील करते हुए कहा कि इलाके में गोपनीय तरीके से बालकों की गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखें।