Rajasthan : राजस्थान में आज से शुरु होगा 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन।

Rajasthan : राजस्थान में आज से शुरु होगा 12 से 14 आयु वर्ग

के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन।

राजस्थान प्रदेश में आज से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इस आयु के बच्चों को कार्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। अभिभावक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवाकर बच्चों को वैक्सीन लगवा सकते हैं। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेश के 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के जरिए ही हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते हैं। उ

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रीय राजमार्ग और सीआरआईएफ परियोजनाओं के कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करें - प्रमुख शासन सचिव, पीडब्ल्यूडी

न्होंने बताया कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा कार्बिवैक्स वैक्सीन केंद्र सरकार से प्राप्त हो चुकी है और सभी जिलों में भी उपलब्ध करवा दी गई है। चिकित्सा मंत्री मीणा ने बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के मध्य 28 दिन का अंतराल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 12 से 13 वर्ष के 15 लाख 91 हजार तथा 13 से 14 वर्ष के 14 लाख 96 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण होना है।

यह भी पढ़ें :   Indian RAilways : आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन' सप्ताह के तहत सांस्कृतिक और नुक्कड़ नाटक

प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के कुल 30 लाख 87 हजार लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है। मंत्री ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को भी 16 मार्च से कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन) की प्रिकॉशन डोज प्रदान की जानी है। कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के 9 माह के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी।