Rajasthan : राजस्थान में नये जिलो का होगा गठन, सीएम

Rajasthan : राजस्थान में नये जिलो का होगा गठन, सीएम

गहलोत ने उच्च स्तरीय कमेटी का किया गठन।

राजस्थान में नए जिलों का जल्द ही गठन होगा। इसके लिए गहलोत सरकार ने काम शुरू कर दिया है। सीएम गहलोत ने नए जिलों के गठन के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। यह कमेटी छह माह में अपनी रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को सौंपेंगी। सीएम गहलोत ने प्रदेश में नए जिलों के गठन और इनकी आवश्यकता का आंकलन करने के संबंध में एक उच्च स्तरीय समिति के गठन को मंजूरी दी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रामलुभाया इस समिति के अध्यक्ष होंगे। प्रमुख शासन सचिव राजस्व समिति के सदस्य सचिव होंगे। प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, प्रमुख शासन सचिव वित्त और उनके प्रतिनिधि जो विशिष्ट शासन सचिव स्तर से नीचे ना हों तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की ओर से मनोनीत प्रतिनिधि जो विशिष्ट शासन सचिव स्तर से नीचे ना हों, समिति में सदस्य के रूप में सम्मिलित किए गए हैं। यह समिति विधायकों, जनप्रतिनिधियों सहित आमजन से समय-समय पर प्राप्त होने वाले ज्ञापनों और मांग पत्रों पर विचार कर नए जिलों की आवश्यकता का आंकलन कर 6 माह में रिपोर्ट देगी। दरअसल राजस्थान बजट 2022-23 पर सामान्य वाद-विवाद पर जवाब में गहलोत ने इस संबंध में उच्च स्तरीय समिति का गठन करने की घोषणा की थी।