Rajasthan : पर्यटन विभाग प्रमुख सचिव की मैक्सिको के प्रतिनिधि के साथ शिष्टाचार भेंट, राजस्थान और मैक्सिको मिलकर देंगे अब पर्यटन को बढ़ावा।

Rajasthan : पर्यटन विभाग प्रमुख सचिव की मैक्सिको के प्रतिनिधि के साथ शिष्टाचार

भेंट, राजस्थान और मैक्सिको मिलकर देंगे अब पर्यटन को बढ़ावा।

पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान और मैक्सिको की संस्कृति में काफी समानता है। दोनों राज्यों की ऐतिहासिक विरासत एवं प्राकृतिक स्थल दुनिया भर में अपनी अनूठी पहचान रखते हैं। दोनों राज्यों के सांस्कृतिक विनिमय से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। श्रीमती राठौड़ ने शासन सचिवालय में मैक्सिको की ”द इंडियन ट्रेवल लाइफ” की महानिदेशक मिस कारमेन मॉर्गन वाजक्वेज के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान परस्पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दोनों के बीच सार्थक चर्चा हुई। प्रमुख सचिव ने मैक्सिको के ट्रैवल ट्रेड के प्रतिनिधियों  को राजस्थान पर्यटन उत्पादों के ब्रोशर भेंट किये। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के मध्य आपसी समन्वय एवं विनिमय से न केवल पर्यटन को नई पहचान मिलेगी, बल्कि इससे जुड़े हुए उद्योगो को बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की पर्यटन विरासत में न केवल भव्य किले और महल ही नहीं हैं बल्कि यहां के विशाल रेगिस्तान, वन्य जीव साहसिक पर्यटन, शिल्प,वस्त्र—परिधान भी अपनी अनुठी छाप रखते है। ”द इंडियन ट्रेवल लाइफ” की महानिदेशक मिस वाजकवेज ने कहा कि हम भारत के छ: राज्यों राजस्थान, आन्ध्रप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु को प्रदर्शित करते हुए भारत के पर्यटन पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैक्सिको निवासी जब छुट्टियों में घूमने की योजना बनाते हैं तो सभी आयु वर्ग के लोगों की पहली पसंद भारत ही होता है। इस अवसर पर पर्यटन निदेशक निशांत जैन, द इंडियन ट्रेवल लाइफ के निदेशक विनय कुमार शर्मा सहित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।