प्रदेश में निवेश एवं रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता – मुख्य सचिव

उद्योग विभाग की 33वीं स्टेट एम्पॉवर कमेटी की बैठक
प्रदेश में निवेश एवं रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता – मुख्य सचिव
जयपुर, 8 फरवरी। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेश एवं रोजगार सृजन को लेकर निरन्तर प्रयासरत है और यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। श्री आर्य ने यह बात सोमवार को शासन सचिवालय में उद्योग विभाग की 33वीं स्टेट एम्पॉवर कमेटी की बैठक में कही। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ रहा है तथा राज्य जल्द ही इस दिशा में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में उद्योग विभाग से जुड़े सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और हाइड्रो पॉवर सहित विभिन्न प्रोजेक्टस पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नये उद्योग स्थापित करने के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किए जाने की ओर उद्योग विभाग निरंतर प्रयासरत है।
मुख्य सचिव ने राज्य में चल रहे छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि नये प्रोजेक्ट्स और सैटअप तैयार करने के साथ कम्पनियों को लैण्ड अलॉटमेंट के कार्य में तेजी लानी होगी। उन्होंने बारां जिले के शाहबाद में स्थापित होने वाले पम्प स्टोरेज प्लांट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उद्योग विभाग के सचिव श्री आशुतोष पेंडणेकर ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से कम्पनियाें द्वारा चाही गई रियायतों एवं सुविधाओं का प्रस्तुतिकरण दिया।
बैठक में अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राज. अक्षय ऊर्जा निगम, श्री सुबोध अग्रवाल, खान एवं पैट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा, राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनन्द कुमार, वित्त विभाग के सचिव श्री टी. रविकान्त परिवहन विभाग के सचिव श्री दिनेश कुमार एवं उद्योग आयुक्त श्रीमती अर्चना सिंह ने भी वेबिनार के माध्यम से भाग लिया ।