Rajasthan : सभी श्रेणी के शिक्षकों की शेष डीपीसी करने की मांग

Rajasthan : सभी श्रेणी के शिक्षकों की शेष डीपीसी करने की मांग

जयपुर 19 अप्रैल। महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत और महामंत्री जगेश्वर शर्मा के साथ 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौपते हुए प्रधानाध्यापक सहित बकाया सभी वर्गों की पदोन्नति जो 2021-22 सत्र तक की बकाया चल रही है तथा पूर्वशेष पदों पर रिव्यू डीपीसी को शीघ्र संपन्न करवाने की मांग की।
महासंघ के महामंत्री जगेश्वर शर्मा ने बताया कि शिक्षामंत्री से इसके साथ साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर सीधी भर्ती में योग्यता अलग-अलग विषय की हो सकती है। परंतु डीपीसी में स्नातक के विषय ही स्नातकोत्तर में होंगे उसी व्यक्ति की पदोन्नति होगी। सरकार के इस अव्यवहारिक निर्णय में संशोधन करते हुए 2021 तक भिन्न विषय के स्नातकोत्तर योग्यता धारियों को पदोन्नतियों में लाभ देने तथा नए सत्र 2022 -23 से इस आदेश को प्रभावी माने जाने के संशोधित आदेश जारी करने की मांग की। जिस पर शिक्षा मंत्री ने गहनता से विचार करने का आश्वासन दिया।