सहायक आचार्य ऑन्कोलोजी विशिष्टता के रिक्त पदों पर भर्ती शीघ्र

सहायक आचार्य ऑन्कोलोजी विशिष्टता के रिक्त पदों पर भर्ती शीघ्र
श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को विधानसभा ने चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री की ओर से कहा कि सहायक आचार्य मेडिकल ऑन्कोलोजी विशिष्टता के रिक्त 4 पदों तथा सर्जिकल ऑन्कोलोजी विशिष्टता के रिक्त 2 पदों को भरने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अर्थना भेजी जा चुकी है।
श्री जूली प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायक श्री सुमित गोदारा द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर में मेडिकल ऑन्कोलोजी विशिष्टता में सहायक आचार्य का एक ही पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर के आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर सेंटर में निदेशक के पद पर अनुभव के आधार पर सेवानिवृत्त चिकित्सक को नियुक्त किया गया है। वहां किसी प्रकार की अनियमितता होने के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि मेडिकल डायरी में देरी से संबंधित कोई शिकायत सामने आएगी तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
इससे पहले विधायक श्री गोदारा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री जूली ने बताया कि  आचार्य तुलसी रीजनल कैन्सर सेन्टर, बीकानेर में वर्ष 2015 से वर्ष 2020 में मरीजों का रेडियोथैरेपी एवं कीमोथैरेपी से इलाज किया गया है।
उन्होंने बताया कि कीमोथैरेपी से इलाज लेने वालों की पूर्व वषोर्ं की तुलना में वृद्धि हुई है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज बीकानेर में कैन्सर के इलाज हेतु आचार्य तुलसी रीजनल कैन्सर सेन्टर के माध्यम से सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। यहां टर्सरी कैन्सर केयर सेन्टर 45 करोड रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दानदाताओं के माध्यम से कैन्सर सर्जरी के लिये अलग बिल्डिंग का निर्माण का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। टर्सरी कैन्सर केयर सेन्टर एवं कैन्सर सर्जरी भवन विकसित होने पर आवश्यकतानुसार चिकित्सक शिक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे।