स्टूडेंट्स को परीक्षा तिथि चुनने का मौका

jEE-मेन 2021: स्टूडेंट्स को परीक्षा तिथि चुनने का मौका

कोटा में फिर बिखरी स्टूडेंट्स की मुस्कान….

कोटा।
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन इस वर्ष चार बार फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई में हाेगी। इसमें मई में होने वाली परीक्षा 24 से 28 मई के बीच एनटीए द्वारा कराई जाएगी। इसी दौरान सीबीएसई एवं अन्य कईं राज्य बोर्ड की परीक्षाएं भी होंगी। इससे स्टूडेंट्स को दोनों परीक्षाएं देने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा। एनटीए की ओर से इस संबंध में स्टूडेंट्स को राहत देते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड की कई परीक्षाएं जेईई मेन मई अटेम्प्ट से टकरा रही हैं।

यह भी पढ़ें :   परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री ने किया कार्यभार ग्रहण

जिसमें प्रमुख तौर पर बाॅयालोजी की परीक्षा 24 मई को है। इसे देखते हुए स्टूडेंट्स के लिए जेईई मेन मई अटेम्प्ट के लिए 3 से 12 मई के बीच एप्लीकेशन विंडो ओपन की जाएगी। इसमें स्टूडेंट्स को 24 से 28 मई के बीच होने वाली बोर्ड परीक्षा की तिथि को बताना होगा एवं उन्हें 12वीं बोर्ड के रोल नंबर, बोर्ड संबंधित जानकारी देनी होगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स को जेईई मेन परीक्षा तिथि चुनने का भी माैका दिया जाएगा, ताकि उनकी परीक्षा तिथियां आपस में नहीं टकराए। कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि सीबीएसई द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के उन प्राइवेट स्टूडेंट्स को आवेदन का अंतिम मौका दिया है, जाे आवेदन करने से चूक गए हैं।