भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड,जयपुर ,राजस्थान की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बिनीता ठाकुर ने बताया कि सफल परीक्षार्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाईट
www.police.rajsthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम को बटालियन मुख्यालय गाजीपुर दिल्ली और बटालियन के रियर मुख्यालय, मीणापुरा अलवर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिया गया है लिखित परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों की शारीरिक मापतोल एवं दक्षता परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी।