Rajasthan : चाय पत्ती पर मण्डी शुल्क की वसूली स्थगित।

Rajasthan : चाय पत्ती पर मण्डी शुल्क की वसूली स्थगित।

राज्य सरकार ने आम उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए चाय पत्ती पर मण्डी शुल्क की वसूली स्थगित कर दी है। कृषि विपणन विभाग ने इस संबंध में 7 मई को अधिसूचना जारी कर दी। कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत 27 अप्रेल को अधिसूचना जारी कर चाय पत्ती पर मण्डी शुल्क एवं कृषक कल्याण फीस लागू की गई थी। इसके बाद विभिन्न व्यापारिक संगठनों की ओर से आम उपभोक्ताओं के हित में इसे हटाने का अनुरोध किया गया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आम जन से जुड़े इस विषय पर दिए गए निर्देशों के क्रम में कृषि विपणन विभाग ने चाय पत्ती पर देय मण्डी शुल्क एवं कृषक कल्याण फीस की वसूली को अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।