Rajasthan : एक्साइज ड्यूटी कम होने से नाराज पेट्रोलियम डीलर्स उतरेंगे सड़क पर जताएंगे नाराजगी।

Rajasthan : एक्साइज ड्यूटी कम होने से नाराज पेट्रोलियम डीलर्स उतरेंगे सड़क पर

जताएंगे नाराजगी।

राजस्थान मे पेट्रोल डीजल पंपों की एक्साइज ड्यूटी कम होने से नाराज पेट्रोल डीजल डीलर शुक्रवार को सडक पर उतर कर सरकार के खिलबा विरोध प्रदर्शन करेगे। डीलर ऐसोसिएशन से मिली जानकारी के मुताबिक 21 मई की शाम अचानक एक्साइज ड्यूटी ने कमी किए जाने से डीलर्स को भारी नुकसान हुआ है। जिसके विरोध मे 27 मई शुक्रवार को पेट्रोलियम हाउस, E 565 लाल कोठी स्कीम पर प्रातः 11:00 इकट्ठे होकर स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर के समक्ष ज्ञापन सौपेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यह रखेगे मांग।
डीलर कमीशन में वृद्धि। राजस्थान में डीजल पेट्रोल की समान दर। डीजल पेट्रोल में वृद्धि के समान ही, एक्साइज ड्यूटी में निरंतर तीन-चार दिन में क्रमिक कमी। इसी क्रम में अब तक 17 राज्यों द्वारा 31 मई को ,”नो परचेज” की सहमति बनी है। राजस्थान में भी 31 मई को रात्रि 8:00 से 11:00 बजे तक लाइट बंद कर बिक्री नहीं करने और साथ ही ‘नो परचेज” का समर्थन देने का आव्हान किया है।