बाबा श्याम का लक्खी मेला

17 मार्च 26 मार्च तक भरेगा बाबा श्याम का लक्खी मेला
श्याम मेलें मे प्रतिदिन 35000 श्याम श्रद्धालु कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से दर्शन
निशान रहेंगे बंद,रथयात्रा मंदिर परिसर मे ही करेगी भ्रमण
खाटूश्यामजी
बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला 17 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित होगा।इस बार बाबा श्याम का लक्खी मेला कोविड गाइडलाइन के चलते अनेक पाबंदियां रहेगी।मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दारासिंह मीणा की अध्यक्षता मे मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय मे बैठक आयोजित हुई।मेलें में रींगस से इस बार निशान बंद रहेंगे।श्याम भक्त सिर्फ पदयात्रा के रूप मे ही खाटूश्यामजी आ सकेंगे।इस बार मेले मे कोविड टेस्ट अनिर्वाय रखा गया है।जिसके चलते 72 घंटे तक की जांच करवाकर नेगेटिव रिपोर्ट से ही दर्शनार्थ पहुंच सकेंगे।मेले मे कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट की जांच करने के लिये 100 से 125 कांउटर लगाये जायेंगे।मेले मे आने वाली झांकी, भण्डारे बंद रहेंगे तथा धर्मशाला मे एक व्यक्ति सिर्फ तीन दिन ही रूक सकेंगे।इसके अलावा एकादशी को निकलने वाली बाबा श्याम की रथयात्रा सिर्फ मंदिर परिसर मे ही भ्रमण करेगी।मेले मे वैक्शीनेशन किये हुए कर्मचारी ही ड्यूटी देंगे तथा 18 वर्ष से ऊपर आयु के स्काउट्स सेवायें देंगे।मेले के दौरान तीन सौ सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।इस बार श्याम बाबा के लक्खी मेले मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से दर्शन होंगे।मेले मे प्रतिदिन की दर्शन संख्या 35000 रखी जा रही है तथा व्यवस्था को देखते हुए इस संख्या को बढाया जायेगा।बाबा श्याम के मेले मे पार्किंग व्यवस्था निशुल्क रहेगी तथा धर्मशाला से सफाई शुल्क नगरपालिका द्वारा लिया जायेगा।इस बार मेले मे मनोरंजन के साधन झुले,अस्थायी दुकाने भी नही लगेगी।बैठक के दौरान बताया गया कि लोग आधारकार्ड मे एड्रेस बदलकर खाटूश्यामजी का करवा रहे है जिसके चलते एक यूनिक आईडी प्रोग्रामर टीम लगायी जायेगी।मेले मे स्थानीय ग्रामीण आधार कार्ड से दर्शन कर सकेंगे लेकिन इनके साथ रिश्तेदार, परिचितो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से ही दर्शन होंगे।मेले के दौरान क्या करना है क्या नही करना है के दिशा निर्देश की बुकलेट बनायी जायेगी।मेले मे धर्मशाला मे दस प्रतिशत कमरे प्रशासन के लिये आरक्षित रहेंगे।बैठक में उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ अशोक रणवां,उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर लक्ष्मीकांत गुप्ता,ईओ कमलेश मीणा,ईओ रींगस ममता चौधरी ,राकेश लाटा,प्रताप सिंह चौहान सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।बैठक के पश्चात अधिकारियों ने मेला दर्शन मार्ग व मंदिर परिसर का भी निरिक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये।