आसाराम की सभी रिपोर्ट सामान्य,एमडीएम अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा, भारी पुलिस तैनात

आसाराम की सभी रिपोर्ट सामान्य,एमडीएम अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा, भारी पुलिस तैनात

जोधपुर
सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती आसाराम का हाल-चाल जानने उसके अनुयायी बड़ी संख्या में अलग-अलग समूहों में जोधपुर पहुंच रहे हैं। इनमें गुजरात से आए अनुयायी भी शामिल हैं। इनकी वजह से अस्पताल परिसर पूरी तरह से पुलिस छावनी बना दिया गया है। इस बीच गुरुवार को आसाराम की सोनोग्राफी समेत कई जांचें की जा रही हैं। उसे अस्पताल परिसर के भीतर ही कड़े सुरक्षा घेरे में सोनाग्राफी के लिए ले जाया गया। अगर आज सारी रिपोर्ट सामान्य आई तो उन्हें वापस जेल भेजा जा सकता है।
एमडीएम अस्पताल के सीसीयू में भर्ती आसाराम की बुधवार को भी हार्ट से जुड़ी कई प्रकार की जांच की गई। अभी तक सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं। आसाराम बार-बार सीने में दर्द की शिकायत जरूर कर रहा है, लेकिन वह एकदम स्वस्थ नजर आ रहा है। सीसीयू में भर्ती होने के बावजूद वह वार्ड के भीतर आराम से टहल रहे है। अस्पताल की पहली मंजिल पर बने आईसीयू से आसाराम को गुरुवार को सुबह अस्पताल परिसर के भीतर ही व्हीलचेयर पर बैठाकर सोनाग्राफी कराने ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल के बीच से कुछ समर्थक भी अंदर पहुंच गए। आसाराम ने सभी का हाथ जोड़ अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि पुलिस ने किसी समर्थक को नजदीक नहीं जाने दिया। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि कई जांचें की गई हैं। अभी तक सभी रिपोर्ट सामान्य आई है। दोपहर तक उनकी शेष जांच की रिपोर्ट भी आ जाएगी। सब कुछ सामान्य रहा तो वापस जेल भेज दिया जाएगा।
एमडीएम अस्पताल दो दिन से पुलिस छावनी बना हुआ है। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल तैनात है। इस कारण यहां इलाज कराने आने वाले सामान्य मरीज व आसाराम के अनुयायियों के बीच अंतर करना बड़ी चुनौती है। आसाराम की बीमारी का समाचार सुन गुजरात व अन्य स्थान से भी उनके अनुयायी यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। पकड़े जाने के डर से ये लोग अलग-अलग समूह में यहां पहुंच रहे हैं। साथ ही अस्पताल के बाहर भी समूह में खड़े नहीं होकर इधर-उधर बिखरे हुए खड़े हैं। अंदर घुसने का प्रयास कर रहे कई लोगों को पुलिस ने खदेड़ा भी है।