Rajasthan : कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी पर बोले सतीश पूनिया-कांग्रेस ऐसे डरी हुई है जैसे गब्बर आ जाएगा।

Rajasthan : कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी पर बोले सतीश पूनिया-कांग्रेस ऐसे डरी

हुई है जैसे गब्बर आ जाएगा।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की बाड़ेबंदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे डरी हुई है जैसे सो जा बेटा गब्बर आ जाएगा। उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया और कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में जो आम लोगों को दिक्कत आ रही है, उसे मालूम कर पार्टी तक पहुंचाएंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी डर और खौफ से घिरी हुई है। यही कारण है कि चुनाव से काफी दिन पहले ही कांग्रेस अपने विधायकों को काफी दूर ले गई। पूनिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की नीति और नियत में फर्क है। उन्होंने कहा बीजेपी अपने विधायकों का 2 दिन का सामान्य प्रशिक्षण करेगी जिसमें सैद्धांतिक और नीतिगत अभ्यास के सत्र होंगे। पूनिया ने केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों को गिनाया और उन योजनाओं को भी आम कार्यकर्ता और जनता के बीच रखा जिसका फायदा आम वर्ग को हुआ है। उन्होंने कहा कि 14 जून तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता योजनाओं के लाभार्थियों से भी रूबरू होंगे और यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं कोई कमी आ रही होगी तो उसे भी दुरुस्त कराने का काम करेंगे।