Rajasthan : विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका को लेकर मंत्री महेश जोशी पहुंचे एसीबी दफ्तर।

Rajasthan : विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका को लेकर मंत्री महेश जोशी पहुंचे एसीबी दफ्तर।

विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका को लेकर सरकारी मुख्य सचेतक और जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की। डॉ. जोशी के साथ पूर्व महाधिवक्ता जीएस बाफना भी साथ दोपहर 12 बजे सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराई। सरकारी मुख्य सचेतक डॉ जोशी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा की ओर से धन बल और अन्य प्रलोभन विधायकों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह किसी व्यक्ति का नाम नहीं ले रहे लेकिन लगातार चुनाव में धनबल का प्रयोग यह जाने की आशंका बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर एसीबी होर्स ट्रेडिंग की शिकायत दर्ज कराने के बाद एसीबी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।