अजमेर में सेवा भारती संस्थान ने स्विगी के 70 डिलीवरी बॉय का सम्मान किया।

डिलीवरी बॉय का सम्मान:
28 मई को अजमेर के राजहंस समारोह स्थल पर भोजन की होम डिलीवरी करने वाली स्विगी कंपनी के 70 डिलीवरी बॉय का सम्मान किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी सेवा भारती संस्था के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी, धर्म नारायण, मोहन खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे। पार्षद देवेन्द्र सिंह शेखावत और समाजसेवी गिरीश भाषानी ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर की तरह ही कोरोना काल में डिलीवरी बॉय भी चुनौती का सामना कर रहे हैं। ऐसे डिलीवरी बॉय ने छोटी से कमिशन की खातिर अपना जीवन दाव पर लगा रखा है। लोगों को भले ही घर बैठे स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध होते हों, लेकिन डिलीवरी बॉय कोरोना काल में घर घर दस्तक देते हैं। होटल के कर्मचारियों से लेकर संबंधित घर के सदस्यों तक के संपर्क में आते हैं। एक डिलीवरी बॉय दिनभर में मुश्किल से पांच-सात घरों पर भोजन के पैकेज उपलब्ध करवाने का अवसर मिलता है,लेकिन ऐसे युवाओं को दिनभर अपने घर से बाहर रहना पड़ता है। डिलीवरी बॉय बड़ी मुश्किल से प्रतिदिन 300-400 रुपए कमा पाते हैं। चूंकि ये लोग असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हैं, इसलिए इनकी कोई सामाजिक सुरक्षा भी नहीं है। डिलीवरी बॉय के चुनौतीपूर्ण कार्य को देखते हुए ही सेवाभारती ने न केवल सम्मान किया है, बल्कि कोरोना वायरस से बचने के लिए फेसशील्ड, मास्क, सेनेटाइजर आदि सामग्री भी उपलब्ध करवाई है।