पुलिस ने घर पर दबिश देकर नगदी व गांजा किया बरामद।

पुलिस ने घर पर दबिश देकर नगदी व गांजा किया बरामद – अजमेर

अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीस चंद्र शर्मा के निर्देश पर अजमेर जिले की सावर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर एक मकान में छापामार कार्यवाही करते हुए मकान से गांजे के साथ पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायन गुर्जर ने बताया की केकड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खीव सिंह के निर्देश पर मुखबीर की सूचना पर सावर के सांसी बस्ती में एक मकान में छापा मार। इस दौरान मकान में मौजूद रघुवीर सांसी पुत्र प्रभु लाल सांसी व उसका लड़का वीरेंद्र सिंह सांसी घर पर मौजूद मिले। पुलिस ने दोनों पिता पुत्र से दो सौ 16 ग्राम गांजा व 17 हजार 190 रुपये की नगदी बरामद करके पुलिस थाने लाया गया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के ग्राम लसाडिया से उनको गांजा सप्लाई होता है।और ये लोग सावर में गांजा पीने वाले लोगो को सप्लाई करते हैं।मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।मामले का अनुसंधान केकड़ी थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय को दिया गया है। मामले को लेकर केकड़ी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सावर थाने पहुंचे।वहाँ से पुलिस जाप्ते के साथ आरोपी के घर का मौका देखा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को केकड़ी पुलिस पूछताछ करेगी। सावर क्षेत्र में मादक पदार्थो की बिक्री को लेकर पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी।पुलिस ने योजना बद्ध तरीके से कार्यवाही को अंजाम दिया।पुलिस थाने की दीवार से सटाकर आरोपी मकान में अवैध गांजे का कारोबार करता है।पुलिस मामले को लेकर गांजा सप्लाई करने वालो के साथ ही कारोबार में लिप्त लोगो को भी जल्द ही गिरफ्तार करेगी।