सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेक्सटॉर्शन के जरिए करोड़ो रूपयो की ऑनलाइन ठगी करने वाले आधा दर्जन युवक गिरफ़्तार

अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मेवात में रहने बाले आधा दर्जन ऐसे युवको को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेक्सटॉर्शन के जरिए अब तक करोड़ो रूपयो की ऑनलाइन ठगी कर चुके है। आरोपियों ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना शिकार बनाया। शातिर दिमाग इन ठगों के शातिराना अंदाज का एक दिलचस्प पहलू ये है कि आरोपी ब्लैकमेलिंग की रकम खुद के खाते में नहीं मंगवाते थे बे नए-नए शहरों में जाकर प्लेसमेंट के ऑफिस खोलकर बेरोजगार युवकों को नौकरी और अच्छी सैलरी का झांसा देते और उनका बैंक अकाउंट खुलवाते फिर इन्हीं खातों में ब्लैकमेलिंग की रकम डिपॉजिट कराते ताकि पुलिस जांच में उनपर आंच न आए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मोबाइल से भारी मात्रा में अश्लील वीडियो बरामद किए हैं। अजमेर के क्रिश्चियन गंज थानाधिकारी डॉक्टर रवीश सामरिया ने अंतरराज्यीय सेक्सटॉर्शन ऑनलाइन ठगी के मामले में बड़ा खुलासा करते बताया कि नरसिंहपुरा जॉनगंज निवासी धनंजय कुमार झा ने थाने में शिकायत दी थी कि प्राइवेट जॉब का विज्ञापन देखकर उसने मिराज मॉल में स्थित यादव एंटरप्राइजेज से नौकरी के लिए संपर्क किया। जहां उन्होंने उसका खाता खुलवा कर पासबुक, एटीएम व चेक बुक रख ली। उसके बाद उसके खाते से अवैध लेनदेन हो रहा है मामले की जांच करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया। जिनसे पूछताछ में अश्लील वीडियो बनाकर रुपए मांगने का मामला सामने आया। पुलिस ने मामले में अंतर राज्य गिरोह के सदस्य कुलदीप(26), जितेंद्र उर्फ जीतू (33), सरफराज (19), मोहम्मद आसिफ (21), वकील (25) और यूसुफ (25) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फेसबुक सहित अन्य सोशल अकाउंट पर अनेक फेक अकाउंट बना रखे हैं। वे पहले लड़की के नाम से चैट करते फिर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना लेते। इसके बाद पीड़ितों को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की मांग करते। आरोपियों ने देश के कई राज्यों में वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों के मोबाइल से भारी मात्रा में सेक्सटॉर्शन के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए मोबाइल में कई अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में जानकारी है। जिनसे सेक्सटॉर्शन के जरिए रुपए वसूले गए।