Alwar : अलवर में फिर पिटा प्रशासन, पटवारी का पैर फैक्चर, तीन सरकारी वाहन हुए क्षतिग्रस्त।

अलवर में फिर पिटा प्रशासन, पटवारी का पैर फैक्चर, तीन सरकारी वाहन हुए क्षतिग्रस्त।

अलवर के बानसूर मे एक गांव नांगललाखा में सरकारी भूमी से हाईकोर्ट के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाने गए बानसूर प्रशासन और पुलिस जाप्ते पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव के दौरान बानसूर तहसीलदार तथा पुलिस के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस की ओर से फायरिंग की गई। पथराव के कारण पटवारी अतुल यादव का पैर टूट गया। उन्हें बानसूर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कोटपूतली रेफर कर दिया। पथराव के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। सूचना पर बानसूर पुलिस उपाधीक्षक तथा बानसूर एसडीएम सहित 4 थानों का पुलिस जाप्ता और अलवर पुलिस लाइन का जाप्ता मौके पर पहुंचा। घटना के बाद भारी पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक ने पुलिस पर तथा प्रशासन पर पथराव करने के मामले को लेकर 20 नामजद लोगों के खिलाफ तथा 30 से 40 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बानसूर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया हाईकोर्ट के आदेशानुसार करीब 1200 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए बानसूर पुलिस प्रशासन तथा बानसूर प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पटवारी अतुल यादव का पैर फ्रैक्चर हो गया। जिसका कोटपूतली में इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आगामी आदेश के बाद दोबारा शुरू की जाएगी। जिन अतिक्रमणकारियों ने पथराव किया है उनकी पहचान वीडियोग्राफी के जरिए की जा रही है।