Alwar : ACB का NH 48 पर DTO दफ्तर पर छापा, 12 लाख नगद जब्त

Alwar : ACB का NH 48 पर DTO दफ्तर पर छापा, 12 लाख नगद जब्त इंस्पेक्टर

गिरफ्तार।

राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित अलवर के डीटीओ कार्यालय व नाके पर रविवार अल सुबह करीब पौने चार बजे ACB ने रेड डाली। डीटीओ कार्यालय के इंस्पेक्टर, दलाल सहित 13 गार्डों को गिरफ्तार किया है। अवैध वसूली का करीब 12 लाख रुपए जब्त किए है। सर्विलांस के हिसाब से जल्दी कुछ नाम और सामने आएंगे जिनके इशारे पर वसूली होती थी। जिनमें कुछ अफसर व बाहर के लोग भी लपेटे में आ सकते हैं। दलाल चौबारा निवासी रवि चौहान, रविंद्र सिंह भाटी इंस्पेक्टर के लिए वसूली का काम करता है। रवि चौहान के घर से 8 लाख रुपए से अधिक की रकम मिली है। वसूली की कुछ रकम गार्डों से भी मिली है। कुछ रकम फेंकने की कोशिश की गई। सुबह नौ बजे तक करीब 12 लाख रुपए जब्त किए थे। इंस्पेक्टर रविंद्र भाटी के घर पर भी तलाशी जारी है।

यह भी पढ़ें :   राकेश टिकैत के काफिले पर हुआ हमला

ट्रकों से अवैध वसूली

ACB के अफसर एएसपी चंद्रशाील व विजय सिंह ने बताया कि डीटीओ के टोल पर ट्रकों से 24 घंटे अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। जिसकी पुष्टि होने के बाद जयपुर के निर्देश पर ट्रैप की कार्रवाई की है। जिसमें एक इंस्पेक्टर रविंद्र भार्टी सहित गार्ड व दलाल को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें :   बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या