एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में वभाग नई आज बड़ी कार्यवाही करते हुए दो दिन पूर्व ही पद से रिलीव हुए पूर्व जिला कलेक्टर आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रेंज हाथों गिरफ्तार किया।
डीजी सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत की गई थी कि अशोक सांखला उसलकी फर्म द्वारा किए जा रहे निर्माण को निर्बाध चलने की एवज में कलेक्टर पहाड़िया उस पर मंथली देने का दबाव बना रहे थे। इसी क्रम में सौदा 16 लाख में बैठा औऱ उसमें से ही 5 लाख रुपये देना आज तय हुआ।
एडीजी दिनेश एमएन ने शिकायत का सतीपन करवाने के बाद ट्रैप की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह को सौंपी जिसे आज अंजाम दिया गया। अभी गिरफ्तार तीनों आरोपियों के घरों की तलाशी ली जा रही है।