Alwar : अलवर एसीबी की बड़ी कार्रवाई

Alwar : अलवर एसीबी की बड़ी कार्रवाई

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पुत्रों के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली अलवर में दर्ज एस.टी. एस.सी. के प्रकरण जिसकी जांच उप अधीक्षक पुलिस एस. टी. / एस.सी. सैल, अलवर कर रहे हैं, में एफआर लगवाने की एवज में सहीराम कानिस्टेबल, पुलिस थाना कोतवाली, अलवर शहर द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   Alwar : एटीएम लूट मामले में थानाधिकारी सहित पांच पुलिस कर्मी लाइनहाजिर।

जिस पर एसीबी, जयपुर नगर द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक एवं उनकी टीम द्वारा अलवर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये सहीराम पुत्र शिब्बासिंह निवासी डीग, जिला भरतपुर हाल कानिस्टेबल, पुलिस थाना कोतवाली, अलवर शहर को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के आअतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है।