Alwar : अलवर एसीबी की बड़ी कार्रवाई

Alwar : अलवर एसीबी की बड़ी कार्रवाई

Alwar : अलवर एसीबी की बड़ी कार्रवाई

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पुत्रों के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली अलवर में दर्ज एस.टी. एस.सी. के प्रकरण जिसकी जांच उप अधीक्षक पुलिस एस. टी. / एस.सी. सैल, अलवर कर रहे हैं, में एफआर लगवाने की एवज में सहीराम कानिस्टेबल, पुलिस थाना कोतवाली, अलवर शहर द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   Alwar : अलवर में फिर पिटा प्रशासन, पटवारी का पैर फैक्चर, तीन सरकारी वाहन हुए क्षतिग्रस्त।

जिस पर एसीबी, जयपुर नगर द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक एवं उनकी टीम द्वारा अलवर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये सहीराम पुत्र शिब्बासिंह निवासी डीग, जिला भरतपुर हाल कानिस्टेबल, पुलिस थाना कोतवाली, अलवर शहर को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के आअतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है।

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें