Bharatpur : उधार माल को लेकर गायव हो जाने के तीन महीने पुराने मामले में गिरफ्तार

Bharatpur : उधार माल को लेकर गायव हो जाने के तीन महीने पुराने मामले में गिरफ्तार

भरतपुर शहर में व्यापार प्रारंभ करने के बाद शहर के व्यापारियों से मंगाए गये उधार माल को लेकर गायव हो जाने के तीन महीने पुराने एक मामले में थानां कोतवाली पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि मामले में अभी मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। थानाधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही के बारे में बताया गया है कि करीब 3 महीने पहले थानां क्षेत्र के आशीर्वाद काम्प्लेक्स में नई दुकान खोलने बाला शुभम अग्रवाल नामक व्यक्ति शहर के थोक दुकानदारो से एक बार नकद माल मंगाकर अगली बार बिना पेमेंट किये माल को लेकर फरार हो गया। छानवीन में पता चला कि आरोपी ने जिस मोबाइल सिम का प्रयोग किया वह अमित उर्फ अन्नू पुत्र अनिल कुमार सक्सैना कायस्थ उम्र 41 साल निवासी सासनी गेट, जयगंज पीपल वाली गली थाना सासनी गेट जिला अलीगढ़ हाल निवासी मकान नम्बर 23 / 158 कालीचरण वैध वाली गली जीवनी मण्डी थाना छत्ता जिला आगरा यूपी ने भरतपुर से खरीदी थी और उसे व्यापार में साझेदारी के लिए अभिषेक शर्मा नामक व्यक्ति को दी थी जिसने भरतपुर में शुभम अग्रवाल बनकर व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर दी। बताया गया है कि मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा की तालानगरी इलाका थाना हरदुआगंज अलीगढ यूपी मे ताला बनाने की तीन झण्डा के नाम से फैक्ट्री है जो कि सम्पूर्ण इलाके में बहुत ही शातिर एवं फ्रॉड के नाम से जाना जाता है। पुलिस ने अभिषेक शर्मा की तलाश जारी रखते हुए उसे मोबाइल सिम देने बाले अमित उर्फ अन्नू को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार, भागीरथ व सुबरन भी शामिल रहे।