Bharatpur : गहलोत सरकार के मंत्रियों ने विजयदास बाबा को किये श्रद्धा सुमन अर्पित।

Bharatpur : गहलोत सरकार के मंत्रियों ने विजयदास बाबा को किये श्रद्धा सुमन अर्पित।

भरतपुर :पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला, भरतपुर सांसद रंजीता कोली, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने विजयदास बाबा की पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। आदि पर्वत और कनकांचल मुद्दे पर चले आन्दोलन में पसोपा में 20 जुलाई को आत्मदाह का प्रयास करने वाले विजयदास बाबा का शनिवार तड़के नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में 2 बजकर 19 मिनट पर निधन हो गया।
शाम को उनका मथुरा जिले के बरसाना में मान मन्दिर से सम्बद्ध नई गौशाला में अन्तिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व एसडीएम संजय गोयल उनकी पार्थिव देह को सफदरजंग अस्पताल से लेकर कामां स्थित विमल कुंड पहुंचे। वहां से उनकी पार्थिव देह को बरसाना स्थित गौशाला लाया गया, जहां श्री श्याम लक्ष्मी गौ चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में उनके अन्तिम दर्शन किये गये। गौशाला परिसर में ही उनका अन्तिम संस्कार हुआ, सुनील सिंह बाबा ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान मथुरा डीएम और एसएसपी, बड़ी संख्या में साधु, संत, जनप्रतिनिधि, अनुयायी, अधिकारी भी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि विजयदास बाबा द्वारा 20 जुलाई को आत्मदाह के प्रयास के बाद वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई, उन्हें तत्काल डीग सीएचसी ले जाया गया, डीग सीएचसी में उपचार देकर आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिये रैफर किया गया था, जहां से पहले उन्हें एसएमएम अस्पताल, जयपुर और फिर सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली के लिये रैफर किया गया, डीग सीएचसी के डॉ. प्रवर शर्मा को बेहतर समन्वय के लिये सफदरजंग अस्पताल भेजा गया था।