Bharatpur : संत नही ग्रहस्थी है राजेन्द्र जाट

Bharatpur : संत नही ग्रहस्थी है राजेन्द्र जाट

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में डीग के पसोपा गाँव मे अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते संत विजयदास द्वारा किए गए आत्मदाह के बाद अब अपनी माँग को पूरा कराने के लिए संत विजयदास की तरह आत्मदाह की धमकी देना एक फैशन की तरह प्रचलित होने लगा है। इसी क्रम में बीते 48 घण्टो में दो जनों की तरफ से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए पुलिस व प्रशासन के समक्ष आत्मदाह की धमकियां दी जा चुकी है जिससे पुलिस व प्रशासन परेशान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर के हलेना में अपने आपको संत बताने बाले राजेन्द्र जाट नामक व्यक्ति द्वारा शराब के ठेकेदार द्वारा की गई कथित पिटाई के बाद आत्मदाह की दी गई धमकी के मामले में उप अधीक्षक पुलिस वृत भुसावर निहाल सिंह ने कहा- “ना तो आरोपित व्यक्ति शराब माफिया है और ना ही पीड़ित व्यक्ति साधु।” निहाल सिंह ने कहा- “पीडित राजेन्द्र जाट अपने घर, गांव धरसौनी थाना हलैना में ही रहता है। राजेन्द्र के विरुद्ध थाना हलैना पर दर्ज 2 प्रकरणों में चालान हुआ है। आरोपित पक्ष की वैध शराब की दुकान है। झगड़े के संबंध में थाना हलैना पर प्रकरण दर्ज कर दो नामजद आरोपियों को राउंडअप कर पूछताछ जारी है।