Bharatpur : संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई में गुंजी आत्मदाह की धमकी।

Bharatpur : संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई में गुंजी आत्मदाह की धमकी।

राजस्थान के भरतपुर में आजकल चारो तरफ आत्मदाह की धमकियों की गूंज ही सुनाई देने लगीं है। जिसे देखो वही आत्मदाह की धमकी देकर पुलिस ब प्रशासन पर दवाव बनाने की जुगत में लगा है। आत्मदाह की एक ऐसी ही धमकी की गूंज आज संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई के दौरान भी सुनाई दी जव 9 लाख रुपये के कबाड़ से भरे एक ट्रक के चोरी हो जाने के मामले में पुलिस पर ट्रक को बरामद कर लेने तथा माल का कुछ पता नही लगाने का आरोप लगाते बयाना के एक परिवार ने सीएमओ के सामने या भरतपुर कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह की चेतावनी दे दी। गौरतलब है कि लोहे के कबाड़ का व्यापार करने बाले बयाना निवासी सलीम खां ने 16 जुलाई को जिस ट्रक में 10 लाख रुपये के 20 टन कबाड़ को लोड कराया था वह 16 जुलाई को चोरी हो गया। बयाना पुलिस ने फरीदाबाद से ट्रक को तो बरामद कर लिया लेकिन उसके माल का पता नहीं लग पाया।