मोबाईल ब नकदी छिनाकर ले जाने के मामले में गिरफ़्तार-सेवर

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में गुरुवार की रात शहर के मुरबारा मोड मथुरा वाईपास से गांव मुरबारा थाना सेवर निवासी सत्यवीर जाट से मारपीट कर मोबाईल ब नकदी छिनाकर ले जाने के मामले में थाना पुलिस ने देशराज पुत्र तुहीराम जाट निवासी भौंट थाना उच्चैन हाल केशव नगर थाना अटलबंद व नीरज पुत्र राजेन्द्र ब्राह्मण निवासी टांडा थाना सेवर हाल स्टेडियम नगर थाना सेवर को गिरफतार कर लूटे गये मोबाइल को किया है बरामद। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी किया है जप्त। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि वारदात में शामिल देशराज जाट दुष्कर्म के मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया है।

यह भी पढ़ें :   बाँध में एक महिला की तैरती मिली लाश से फैली सनसनी - बयाना

बताया गया कि वारदात के बाद थानाधिकारी थाना सेवर अरूण कुमार चौधरी के साथ सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेडकांस्टेबल सत्यदेव, कांस्टेबल बदन सिंह, संजय, महेंद्र सिंह ब चालक कांस्टेबल सतीश सिंह की टीम ने दोनों आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सड़को पर राहगीरों को मारपीट का भय दिखा कर मोबाईल आदि लूट कर मोटरसाईकिल से हो जाते है फरार। पूछताछ के बाद दोनों जनो से खुल सकते है कई मामले।