खेत मे फसल काटते लोगो पर फायरिंग करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर के भाई को किया गिरफ़्तार

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की थाना लखनपुर पुलिस ने जमीन संबंधी पुरानी रंजिश को लेकर खेत मे फसल काटते लोगो पर फायरिंग करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर के भाई 38 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र भरत सिंह जाट निवासी दयावली को करीब ढाई किलोमीटर पीछा कर किया है गिरफतार।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के अनुसार बदमाश प्रवृती के इस आरोपी के खिलाफ थाना नदबई में हत्या, हत्या का प्रयास व राजकार्य में बाधा पहुचाने के दर्ज हैं करीब 7 प्रकरण। थानाधिकारी पंजाब सिंह के साथ हेडकांस्टेबल मुरारी लाल 595, कांस्टेबल रामअवतार 301, प्रकाश चन्द 2449, पवन कुमार 2467 व चालक ब्रजराज सिंह 176 की मौके पर पहुची पुलिस टीम को देखकर मोके से भागे हिस्ट्रीशीटर के इस बदमाश भाई ने परसवारा के जंगल मे पुलिस टीम को चकमा देने के लिए सरसो के खेत मे लेट कर छिपने की कोशिश भी की लेकिन उसकी कोशिश नही आई काम। पुलिस ने उसे दुनाली 315 बोर के पौना व एक पिस्टल तथा 23 कारतूस (15 जिन्दा,8 खाली) के साथ कर लिया गिरफ्तार। पुलिस टीम की भूमिका को सराहनीय मानते हुए उसे नकद पुरुस्कार व प्रस्सती पत्र से होसला आफजाई करने की भी की गई है अनुशंसा।

यह भी पढ़ें :   जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की