बैंको की हड़ताल

भरतपुर। सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण किए जाने के विरोध में सोमवार को राजस्थान के भरतपुर सम्भाग में भी बैंकों में पूरी तरह से रही हड़ताल के कारण बैंको के ताले तक नहीं खुले। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंकों की 9 यूनियंस के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सम्भाग मुख्यालय पर सुपर मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के रीजनल आफिस पर प्रदर्शन करते विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और आरोप लगाया कि बैंक कर्मियों की अधिकांश मांगों को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है।प्रदर्शन के दौरान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के सचिव भजनलाल मीणा, मनोज कुमार, सतीश अग्रवाल, गोपाल सिंह, एके जैन, ज्ञान शर्मा, एआईपीएनबीओए, राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन, पीएनबीईयू, एमसीईबी, बीओबी, एसबीआई, ओबीसी, कैनरा बैंक आदि के कर्मचारी नेताओं ने विचार रखते कहा कि सरकार वेतन समझौता लागू करने, फाइव डे बैंकिंग, विशेष भत्ते को बेसिक में मर्ज, पेंशन पुनरीक्षण, फैमिली पेंशन में सुधार, आफिसर के लिए काम के घंटे तय किए जाने, समान कार्य समान वेतन लागू करने आदि मांगों पर भी ध्यान नहीं दे रही है।