Bharatpur : वनरक्षक के पेपर में शनिवार और रविवार को कुल चार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा

Bharatpur : वनरक्षक के पेपर में शनिवार और रविवार को कुल चार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा

राजस्थान के भरतपुर में वनरक्षक के पेपर में शनिवार और रविवार को कुल चार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। चारों फर्जी अभ्यर्थी दूसरे अभ्यर्थी की जगह पेपर दे रहे थे। जब पर्यवेक्षक को फर्जी अभ्यर्थियों पर शक हुआ तो, उन्होंने फर्जी अभ्यर्थियों के आईकार्ड की जांच की। इसके बाद तीन फर्जी अभ्यर्थियों को मथुरा गेट थाना पुलिस और सेवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस सभी असली अभ्यर्थियों की तलाश कर रही है। पहला मामला, राजकीय महाराजा बदन सिंह स्कूल में भरतपुर के फतेहपुर कला के रहने वाले मुख्त्यार की जगह आगरा जिले के वाह इलाके का प्रदीप सिंह पेपर दे रहा था। दूसरा मामला, आरडी गर्ल्स कॉलेज का है। जहां भरतपुर जिले के नगला ग्यासीया के रहने वाले निर्भान सिंह की जगह डमी अभ्यर्थी प्रेम प्रकाश बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना का रहने वाला पेपर दे रहा था। तीसरा मामला, किले स्थित प्रीतम कौर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। जहां नदबई के नगला धुनइ गांव के रहने वाले उपेंद्र कुमार की जगह बाड़मेर जिले के गुड़मलानी का रहने वाला युवक शंकर लाल पेपर दे रहा था। चौथा मामला कल का है, कुम्हेर रोड पर बाबा लक्ष्मण दास महाविद्यालय में डीग थाना इलाके के रहने वाले हरिओम की जगह अलीगढ़ के टप्पल इलाके का रहने वाला भानु प्रकाश पेपर दे रहा था। भानु प्रकाश की तलाशी ली गयी तो उसके पास ब्लूटूथ की तरह एक डिवाइज मिला, जिसमें सिम लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan: राजस्थान टूरिज्म को मिला सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट का पुरस्कार

Bharatpur : वनरक्षक के पेपर में शनिवार और रविवार को कुल चार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा