आरोपी कांस्टेबल कुलदीप को थाना गोपालगढ से बुलाया गया पुलिस लाइन।

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में हलैना थाने के पाली गाव की युवती सपना को एक कांस्टेबल द्वारा परेशान किये जाने का मामला। मामले के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने गोपालगढ पुलिस थाने पर तैनात आरोपी कांस्टेबल कुलदीप को थाने से लाइन हाजिर करने के आदेशों के साथ ही भुसावर के उपाधीक्षक ब हलैना थाने के थानाधिकारी को मामले में त्वरित कानूनी कार्यवाही के दिए है निर्देश। बिश्नोई ने बताया कि युवती की तरफ से पेश परिवाद में अंकित तथ्यों पर त्वरित ब निष्पक्ष कार्यवाही जारी है जिसकी वे स्वम् मॉनिटरिंग कर रहे है।

यह भी पढ़ें :   कामां में भूमि उपलब्ध होने पर नये औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार पर विचार - उद्योग मंत्री

कारण यह था 

राजस्थान के भरतपुर में थाना हलैना के एक गांव की निवासी 20 वर्षीय विवाहिता युवती ने एक कांस्टेबिल की हरकतों से परेशान होकर दे डाली है आत्महत्या की चेतावनी। युवती ने हलैना थाना पुलिस पर भी मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते कांस्टेबिल को बचाने के प्रयासों की कही है बात। नदबई थाना के गांव रोनिजा निवासी आरोपी कांस्टेबिल कुलदीप सिंह गोपालगढ थाना पर है तैनात। कांस्टेबल की धमकियों से डर कर विबाहिता के ससुरालीजनों ने भी उसे ससुराल से दिया है निकाल। कांस्टेबल की हरकतों से वाज आकर विबाहिता पहले भी कई बार कर चुकी है आत्महत्या के प्रयास।