अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार एवं तकनीकी सुनील दत्त द्वारा किया गया भरतपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण

भरतपुरI राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार एवं तकनीकी सुनील दत्त द्वारा किया गया भरतपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण I इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर प्रसन्न कुमार खमेसरा, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिंश्नोई तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती वंदिता राणा निरीक्षण के दौरान रहे उनके साथ। पुलिस अधीक्षक भरतपुर देवेंद्र कुमार बिंश्नोई ने बताया कि दत्त ने पुलिस लाइन के निरीक्षण के बाद महिला थाना परिसर में स्थित सीसीटीएनएस प्रशिक्षण केंद्र पर जिले में सीसीटीएनएस की प्रोग्रेस के बारे में जानकारी हासिल करते हुए दिए आवश्यक निर्देश। दत्त ने अभय कमांड सेंटर के निरीक्षण के दौरान भरतपुर शहर के लिए और अधिक सीसीटीवी कैमरा की आवश्यकता बताते हुए और कैमरा लगाने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए I पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध शाखा, बल शाखा, लेखा शाखा, जिला विशेष शाखा, साइबर सेल का निरीक्षण कर संबंधित शाखा के प्रभारी के साथ विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए I पुलिस थाना उद्योग नगर का निरीक्षण करते हुए थाने की साफ-सफाई,रिकॉर्ड के रखरखाव एवं सीसीटीएनएस पर अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए माल खाना के निस्तारण के संबंध में विशेष निर्देश दिए I वृत्त कार्यालय भरतपुर ग्रामीण का निरीक्षण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में भरतपुर जिले के वृत्त अधिकारियों व थाना अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए I निरीक्षण व मीटिंग के दौरान सीसीटीएनएस व आईसीजेएस को सफल बनाने के बारे में कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने पर बल दिया I सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश व हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के साथ इंटर-स्टेट मीटिंग आयोजित कर अपराधियों के बारे में आसूचना के आदान-प्रदान के संबंध में निर्देश दिए I वाहन चोरी व फायरिंग की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए प्रोएक्टिव पुलिसिंग करते हुए अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए भरतपुर पुलिस को विशेष रणनीति बनाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए I वार्षिक निरीक्षण के समापन पर महानिरीक्षक पुलिस प्रसन्न कुमार खमेसरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया I