बिजली की लाइनो की चिंगारिया अन्नदाता की खून पसीने की पैदावार को जला कर खाक किया

राजस्थान के भरतपुर सम्भाग में खेतों के ऊपर से निकल रही बिजली की लाइनो की चिंगारिया अन्नदाता की खून पसीने की पैदावार को जला कर खाक किये दे रही है। बीते एक सप्ताह में विजली के तारों में हुए शार्टसर्किट से सम्भाग में दो दर्जन से अधिक आगजनी की घटनाओं में किसानों की लाखों की फसल अब तक आग की भेंट चढ़ चुकी है।

आज सुबह भी धौलपुर उपखंड के ओदी गांव में विजली के तारों की चिंगारी में करीब एक बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आसपास काम कर रहे लोगों ने बताया कि खेतों पर अगर मजदूर काम नहीं कर रहे होते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पता चला है कि खेतों के ऊपर से निकल रही बिजली लाइन काफी लूज होने के कारण आए दिन ऐसे हादसे की संभावना बनी रहती हैं। बिजली निगम को ग्रामीणों के द्वारा कई बार पूर्व में अवगत करा दिये जाने के बाद भी इस तरफ ध्यान ही नही दिया जा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना के बाद भी दमकल मौके पर नही पहुंची। हल्का पटवारी को फोन किया गया लेकिन उन्होंने भी काल रिसीव नही किया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।