मासूम का लगातर यौन उत्पीड़न

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में बच्चो को सरक्षण देने बाली एक संस्था में बच्चो के यौन उत्पीड़न किये जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पता चला है कि शहर में थाना मथुरागेट क्षेत्र के जीवन ज्योति वाल शिशु गृह में पिछले 1 साल से रह रहे 12 साल के एक मासूम का लगातर यौन उत्पीड़न किया जा रहा था और मासूम इसकी किसी को शिकायत भी नही कर पा रहा था। भरतपुर के वाल सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक गोविंद सिंह ने मामले को लेकर शनिवार को थाना मथुरागेट में एक मामला दर्ज कराया है। बताया गया है कि इस मासूम के साथ इस संस्था के कई लोगो की तरफ से यौन उत्पीड़न किया जा रहा था जिनके नाम ये मासूम जानता है। पता चला है कि ये मासूम 1 साल पहले दिल्ली से बिना टिकिट लिए ट्रेन में बैठ कर अपनी नानी के घर जा रहा था लेकिन जीआरपी पुलिस ने उसे पकड़ कर इस काली करतूत वाली संस्था में उसे भर्ती करा दिया। थानाधिकारी मथुरागेट गंगा सहाय मीणा ने बताया कि इस संवेदनशील मामले की जाँच की जा रही है शीघ्र ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुचने में कोई कोताही नही वरती जाएगी। बताया जा रहा है कि संस्था में यौन उत्पीड़न के आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी तक दे रखी थी जिसकी बजह से ये मासूम बुरी तरह से सहमा हुआ भी है।