गन्दा पानी सप्लाई किये जाने पर महिलाओ ने उपखण्डाधिकारी कार्यालय पर जम कर हंगामा किया

भरतपुर के कस्वा पहाड़ी में सप्लाई किये जा रहे पेयजल को मानव स्वास्थ्य के लिए घातक ब हानिकारक वताते महिलाओं ने उपखण्डाधिकारी कार्यालय पर जम कर हंगामा कर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में कहा गया है कि कस्वे में जो पेयजल सप्लाई किया जा रहा है वह खारा होने के साथ बदबूदार ब प्रदूषित है जिसे आमजन अपने किसी भी काम मे नही ले पा रहा। बताया गया है कि मजबूरन जो भी इस पानी का उपयोग करता है उसे तरह तरह के चर्मरोग के साथ स्वास्थ्य सम्वन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने कस्वे में आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते इस पेयजल की सप्लाई को रोकने तथा शुद्व पानी सप्लाई की मांग भी की है।