राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने शनिवार को कंप्यूटर लैबों का किया उद्घाटन

भरतपुर। राजस्थान के तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने शनिवार को महारानी श्री जया महाविद्यालय में स्मार्ट साइंस लैब एवं एलिमेंट्री कंप्यूटर लैबों का उद्घाटन किया और कहा कि इन लैबों के माध्यम से कोरोना काल में विद्यार्थियों को अध्ययन एवं प्रायोगिक कार्य करने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। डाॅ. गर्ग ने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि बे इन दोनों लैबों का अधिकाधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के समय विद्यार्थियों के अध्ययन एवं प्रायोगिक कार्य करने में हो रही परेषानियोें से इन लैबों के माध्यम से मुक्ति मिल जायेगी और वे अपना अध्ययन का कार्य नियमित जारी रख सकेंगे। गर्ग ने महारानी श्री जया महाविद्यालय विकास समिति की आयोजित बैठक में भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन कर विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिये ताकि वे उच्च अध्ययन संस्थानों में प्रवेश लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकें। उन्होंने महाविद्यालय के प्राध्यापकों से आग्रह किया कि वे एक गरीब विद्यार्थी को गोद लेकर उसका सहयोग करें। गरीब विद्यार्थी को दिये गये सहयोग से निष्चय ही उन्हें सुकून मिलेगा और छात्र भी पूरे उत्साह व लगन से अपना कार्य कर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा।