नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री संचालित करने बाले एक युवक को किया गिरफ़्तार

धौलपुर में राजखेड़ा थानांतर्गत गांव तालपुरा में पुलिस ने सोमवार को नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री संचालित करने बाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में स्प्रिट और नकली शराब बनाने का सामान भी बरामद किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाव में बलदेव ठाकुर के घर के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना के बाद की गई कार्यवाही में पुलिस को मकान के पास से ही नीले रंग के तीन प्लास्टिक के ड्रम मिले। जिसमें 350 लीटर स्प्रिट भरी हुई थी। साथ ही मौके से एक पव्वे सील करने की मशीन, एल्कोहल नापने का गेज, पांच सफेद प्लास्टिक के कट्टे, साथ ही अवैध नकली शराब से भरे 996 पव्वे, 7300 कागज के रैपर घुंघरू मार्क, 2160 खाली पव्वे के पैकेट 4000 ढक्कन पड़े मिले। मोके पर छत्रपाल पुत्र बलदेव ठाकुर देशी शराब को पव्वों में भरता मिला।जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।