स्वर्ग संस्था व शहरी अजीविका केन्द्र के माध्यम से निशुल्क राशन किट व मेडिकल किट वितरित

भरतपुर में स्वर्ग संस्था व शहरी अजीविका केन्द्र के माध्यम से नगर निगम आयुक्त डाॅ0 राजेश गोयल ने हीरादास बस स्टैण्ड स्थित आश्रय स्थल परिसर में 50 गरीब परिवारों को निशुल्क राशन किट व मेडिकल किट वितरित किए। राशन किट के अंदर 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, मिर्ची, हल्दी, धंनिया, हींग, गरम मसाला, साबुन व बिस्कुट है इसी तरह मेडिकल किट में सेनेटाइजर, लाइफबाॅय साबुन, पैरासीटामाॅल टेबलेट का एक पत्ता व मास्क शामिल हैं। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी बलवीर सिंह, प्रबेंदर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।