भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में मचा अचानक हड़कम्प

राजस्थान में भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में मचा अचानक हड़कम्प। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ब प्रशासनिक अधिकारी करीब 150 जवानों के साथ जब सोमवार शाम अचानक जा धमके सेवर सेंट्रल जेल तो मचा हड़कंप। अतिरिक्त कलक्टर (शहर) केके गोयल, पुलिस उपाधीक्षक (सिटी) सतीश वर्मा, थानाधिकारी सेवर अरुण कुमार चौधरी सहित पुलिस के भारी लवाजमे ब इंटेलीजेंस की टीम को देख जेल प्रशासन भी रह गया सन्न। पुलिस ब प्रशासनिक लवाजमे की मौजूदगी में पुलिस के जवानों ने कड़ाई के साथ जेल में बंद प्रत्येक बंदी के वार्ड की ली तलाशी। जेल के चप्पे-चप्पे की हर एंगल से ली गई तलाशी। लेकिन इस इस सनसनीखेज सर्च अभियान में एक वंदी वार्ड में एक हीटर के अलाबा कुछ भी नही लगा हाथ। पता चला है कि पुलिस मुख्यालय से जेल में सर्चिंग अभियान चलाने के निर्देश के बाद सेवर सेंट्रल जेल में हुई थी सर्चिंग की कार्यवाही।