दो आरोपी और एक महिला गांजे के साथ गिरफ्तार, 15 किलो 230 ग्राम गांजा ले जा रहे तीनों

भरतपुर: दो आरोपी और एक महिला गांजे के साथ गिरफ्तार, 15 किलो 230 ग्राम गांजा ले जा रहे तीनों, फिलहाल पुलिस तीनों से कर रही है पूछताछ

 

एंकर भरतपुर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने आज अवैध गांजे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति और एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 15 किलो 230 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह उद्योग नगर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की कुछ लोग अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने शहर के तुहिया चौराहे पर नाकाबंदी कर दी तभी गुंसारा की तरफ से पुलिस को एक मोटरसाइकिल आते दिखी जिस पर दो व्यक्ति और एक महिला सवार थे मोटरसाइकिल में एक कट्टा भी रखा हुआ था। पुलिस ने जब कट्टे की तलाशी ली तो उसमें गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने तुरंत तीनों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में सामने आया है आरोपी अशोक भरतपुर जिले के अगोरा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी ओमप्रकाश दौसा के खंडेला का रहने वाला है। और महिला गीता आगरा के इकराम नगर की रहने वाली है। जो की अभी उद्योग नगर थाना इलाके श्याम नगर कॉलोनी में रहती है। गीता अशोक की मौसी की लड़की है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है की अशोक और ओमप्रकाश काफी समय से गांजा तस्करी का काम कर रहे थे लेकिन गीता इस धंधे में कैसे पड़ी इसको लेकर पूछताछ जारी है।