मटका फोड़ प्रदर्शन करने पहुची महिलाओं को देख बिभाग के अधिकारी ब कर्मचारी भाग खड़े हुए – भरतपुर

राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय ओर मटका फोड़ प्रदर्शन करने पहुची महिलाओं को देख बिभाग के अधिकारी ब कर्मचारी भाग खड़े हुए लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाओं ने उन्हें खरी खोटी सुनाने में कोई कसर नही छोड़ी। दरअसल पिछले कई महीनों से सर्राफा गली, लक्ष्मण मंदिर इलाका, अटलबंद, गंगा मंदिर, सेड का मड सहित कई जगह पर नलों से इतना गंदा पानी आ रहा है कि वह न तो पीने लायक है और न ही किसी और काम में लेने के लायक। इस प्रदूषित पानी की स्थिति यहां तक खराब है कि उसे पीने के बाद शरीर में फुंसी-फोड़े निकलने लगे हैं। और तो और पानी में इतनी बदबू होती है की अगर उससे कपड़े धो लें तो कपड़ों में ही बदबू आने लगती है। पानी में से गटर की बदबू आ रही है वह अलग है। मजेदार बात यह भी है कि विभाग के अधिकारियों को लोगो की इस तकलीफ की पूरी जानकारी भी है लेकिन उनकी लापरवाही चरम सीमा पर है। शिकायत पर बिभाग के कर्मचारी सुबह सवेरे मोके पर भी आते है लेकिन उनके रटे रटाये जबाबों को सुन सुन कर लोगों के कान पक गए है