बस के नशे में धुत्त चालक की लापरवाही से बाल बाल बचे दर्जनों यात्री – भरतपुर

राजस्थान में भरतपुर से अलवर जा रही लोहागढ डिपो की एक बस के नशे में धुत्त चालक की लापरवाही से कस्वा डीग में बाल बाल बचे दर्जनों यात्री और काफी देर तक उनकी अटकी रही सांस। यात्रियों के अनुसार नशे में धुत्त बस चालक भरतपुर से ही लहरा देते हुए चला रहा था बस को। यात्रियों ने रास्ते मे उसे टोका भी तो नही की उसने कोई सुनवाई। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अऊ गेट सड़क मार्ग की है घटना। ड्राइवर के नशे में होने की बजह से भरतपुर से डीग आ रही बस कस्बे के अऊ गेट पर सवारी उतारने के दौरान फँसी गड्ढे में। बस को गड्ढे से निकालते समय पलटते पलटते बची बस। सवारियों की चीख पुकार सुनकर भी ड्राइवर ने नही रोकी बस। सवारियों ने बस की खिड़कियों से कूद कूद कर बचाई अपनी जान। मामले को लेकर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नशे में धुत्त ड्राइवर से अपनी खिड़की खोलकर बस से नीचे उतरने में भी हो रही है दिक्कत।