नगर सुधार न्यास कार्यालय के गेट पर आठ गांव के किसानों ने ताला ठोका – भरतपुर

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के नगर सुधार न्यास कार्यालय के गेट पर आठ गांव के किसानों ने ताला ठोक जमकर
प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि न्यास ने 15 साल पहले किसानों से उनकी काश्त की जमीन तो ले ली लेकिन किसानों को आजतक न तो मुआवजा ही मिला और न ही वायदे के अनुसार 25 प्रतिशत जमीन ही। न्यास के गेट पर तालाबंदी के दौरान ही जब किसानों को यह बताया गया कि तालाबंदी से उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है तो उन्होंने न्यास के गेट का ताला खोल दिया और अपना प्रदर्शन जारी रखा। गौरतलब है कि इस जमीन को यूआईटी ने स्कीम 13 के नाम से डेवेलप किया और उस जमीन पर प्लॉटिंग करनी शुरू कर दी। लेकिन किसानों से तय हुए वादों की यूआईटी भूल गयी।